Friday, May 16, 2025

कंगना रनौत ने ट्रंप पर किया पोस्ट, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया फोन, विवादित ट्वीट हटाया

नयी दिल्ली – बीजेपी सांसद और बॉलीवुड की विवादास्पद एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार मामला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उनके सोशल मीडिया पोस्ट का है, जिसमें उन्होंने ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की थी। लेकिन उनकी भाषा विवादित साबित हुई और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खुद उन्हें फोन कर मामले को नियंत्रित करना पड़ा।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर

15 मई की दोपहर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के CEO टिम कुक से भारत में iPhone के उत्पादन को लेकर टिप्पणी की। ट्रंप ने एक व्यापारिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा है कि वे भारत में iPhone का प्रोडक्शन न करें। इस बयान को लेकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी राय व्यक्त की, जिसमें उन्होंने ट्रंप के बयान को लेकर तीखा रुख अपनाया।

शामली में प्रेम प्रसंग में दोहरी मौत, युवक का शव ट्रैक पर मिला, युवती की भी हुई रहस्यमय मौत

हालांकि कंगना की टिप्पणी बीजेपी के लिए स्वीकार्य नहीं रही। कुछ समय बाद कंगना ने एक नया पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने ट्रंप के बयान का विवरण दिया और कहा कि यह टिप्पणी एप्पल की विस्तार योजनाओं को लेकर थी, जो ट्रंप भारत से हटाकर कहीं और ले जाना चाहते थे।

यूपी में 51 पीसीएस अफसरों में फेरबदल, शामली-सहारनपुर समेत कई जिलों में ADM बदले गए

इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कंगना को फोन किया और कहा कि वे अपना विवादित ट्वीट हटा दें। कंगना ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी और लिखा,
“राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं वह ट्वीट डिलीट कर दूं जिसमें मैंने कहा था कि ट्रंप ने एप्पल के CEO टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने को कहा था। मुझे खेद है कि मैंने अपनी एक निजी राय पोस्ट कर दी। निर्देश के अनुसार, मैंने तुरंत उसे इंस्टाग्राम से भी हटा दिया।”

शामली में व्यापारी को फिर मिली 20 लाख की रंगदारी चिट्ठी, व्यापारियों में रोष, परिवार में छाई दहशत

यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना के बयानों को लेकर बीजेपी नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा हो। पार्टी की छवि और कूटनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए, ऐसे मामलों में पार्टी आलाकमान कड़ी प्रतिक्रिया देता रहा है। कंगना के इस विवादित पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई विश्लेषक इसे बीजेपी के अंदर सक्रिय नियंत्रण और कड़ी सियासी रणनीति का उदाहरण बता रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय