Wednesday, May 21, 2025

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी में तहरीर, मोदी पर टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश

वाराणसी । लोकगायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नेहा के व्यंग्य गीत को लेकर श्री हनुमान सेना के कार्यकर्ताओं ने सुधीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को वाराणसी के लंका थाने में उनके खिलाफ लिखित तहरीर दी।

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

सुधीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह देश की गरिमा के खिलाफ भी है। उन्होंने गीत में प्रयुक्त “कायर” और “जनरल डायर” जैसे शब्दों पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के खिलाफ निंदनीय भाषा है।

BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

उन्होंने आरोप लगाया कि नेहा सिंह राठौर का यह वीडियो पाकिस्तान तक में वायरल किया जा रहा है, जो राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रोत्साहित करता है। श्री सिंह ने इसे देशद्रोह की श्रेणी में बताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

यूपी में 14 आईएएस, 6 PCS के तबादले, दीपक कुमार एपीसी बने, कई ज़िलों के डीएम भी बदले

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री पर बार-बार की जा रही ऐसी टिप्पणियां न केवल जनता की भावनाएं आहत करती हैं, बल्कि यह राष्ट्र की एकता पर भी चोट पहुंचाती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश के भीतर मौजूद कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें नेहा को आर्थिक मदद दे रही हैं और उनके वीडियो को सुनियोजित ढंग से वायरल कर रही हैं।

मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी

हनुमान सेना ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वाराणसी की जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय