Monday, December 11, 2023

धुत होकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों की अकल लगी ठिकाने, खतौली में 14 के विरुद्ध कार्यवाही

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों की अकल ठिकाने लगाने का सख्त आदेश दिए जाने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने 34 पुलिस एक्ट में 14 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे उस्मान पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला गीतापुरी भूड, कल्लू पुत्र श्यामवीर निवासी ग्राम मढकरीमपुर, संदीप पुत्र फतेसिंह निवासी अद्वैत विहार शेखपुरा, पवन पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम शेखपुरा, राजेश पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम गंगंधाडी, महीपाल पुत्र राजपाल निवासी आवास विकास खतौली, सुमित पुत्र राजाराम निवासी हस्तिनापुर जनपद मेरठ, रिजवान पुत्र यासीन निवासी श्यामपुरी कॉलोनी खतौली, राहुल पुत्र जगमाल निवासी गांव बुआडा कला, विनीत पुत्र नरेन्द्र निवासी होली चौक खतौली, सौरभ पुत्र योगेश निवासी घन्टाघर खतौली, अशोक पुत्र हरीश निवासी रामराज, पुष्पेन्द्र पुत्र कदम सिंह निवासी गांव बुआडा और अर्जन पुत्र जीवन सिंह निवासी नागर कॉलोनी खतौली के 34 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की है।

- Advertisement -

कोतवाली पुलिस द्वारा अचानक चलाए गए चैकिंग अभियान से शाम होते ही नशे में टल्ली होकर सड़क पर इधर उधर आवारा घूमने वाले बेवड़ों में हड़कंप मचा रहा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

- Advertisement -

 


Related Articles

STAY CONNECTED

74,381FansLike
5,280FollowersFollow
40,644SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय