शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में जीएसटी फर्म के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने जीएसटी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मुजफ्फरनगर में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
शुक्रवार को शामली निवासी एक व्यक्ति शहर के झिंझाना रोड स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचा और वहां अधिकारियों को एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उसने आरोप लगाया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश चौक निवासी नितिन कश्यप एक जालसाज व्यक्ति है, जो लोगों को कुछ पैसे का लालच देकर जीएसटी फर्म खोलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करता है।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल
पीड़ित का कहना है कि नितिन कश्यप ने एमके ट्रेडर्स, राधा कृष्ण ट्रेडर्स और अन्य कई फर्म के नाम से पंजाब के गोविंदगढ़ में एस.के फैक्ट्री के साथ मिलकर अवैध कार्य किए हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि इस कार्य में एच.के फैक्ट्री के संचालक मनेन्द्र और उनके पिता भी शामिल हैं।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि इन लोगों द्वारा आम नागरिकों को जीएसटी फर्म खोलवाने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है और साथ ही राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीड़ित ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसका नाम गोपनीय रखा जाए और आरोपी नितिन कश्यप, मनेन्द्र तथा उनके साथियों के खिलाफ विभागीय जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए।