Saturday, November 23, 2024

नोएडा में पार्कों की रूपरेखा बिगाड़ने वाले दो ठेकेदारों पर प्राधिकरण सीईओ ने लगाया 10 लाख का जुर्माना 

नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में उद्यानिक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो संविदाकारों (ठेकेदार) पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। सीईओ की इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने आज एसीईओ वंदना त्रिपाठी के कार्य क्षेत्र में आने वाले उद्यानिक कार्यों की भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीईओ, निदेशक उद्यान के साथ ही उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सीईओ को सेक्टर-30 एवं 36 के पार्को में उद्यानिक कार्यों का रख-रखाव समुचित ढंग से नहीं मिला। यहां कई प्रकार की कमियों थी। मौके पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि संविदाकर एम. के. लैण्डस्कैपर एण्ड नर्सरी द्वारा अनुरक्षण कार्य निविदा के माध्यम से आवंटित है। इस पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निविदा की नियम एवं शर्तों के अनुसार संबंधित संविदाकार पर  5 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को समयानुसार कार्यों का निरीक्षण न करने पर फटकार लगाई।

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

इसके साथ ही उन्होंने उद्यान विभाग में विकास एवं अनुरक्षण के लिए कार्यरत सभी संविदाकारों के लिए निर्देश दिए कि सभी संविदाकारों द्वारा निविदा के नियम एवं शर्तों के अनुसार कितने उद्यान कर्मी एवं सुपरवाईजर कार्यरत है, इसकी सूची तैयार की जाए तथा तथा सभी कर्मियों की उपस्थिति Face App के माध्यम से करायी जाये। अनुपस्थिति की स्थिति में संविदाकार के वीजकों से कटौती की जाए।

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

सीईओ ने महामाया फ्लाई ओवर के पास निर्माणाधीन Waste to Wonder का निरीक्षण किया। यहां पर सौन्दर्यीकरण प्राकृतिक रूप में नहीं मिलने पर उन्होंने  उक्त स्थल पर सौन्दर्यीकरण प्राकृतिक एवं आधुनिक Sound and Light Effect के साथ-साथ हरित क्षेत्र एवं Sculpture को इस प्रकार विकसित करने के निर्देश दिए कि प्राकृतिक जंगल की तरह प्रतीत हो जिससे जन-सामान्य को उसको देखने में प्राकृतिक जंगल का आभास हो।

इसके अलावा सीईओ ने औषधि पार्क सेक्टर-91 का निरीक्षण किया।  पार्क में संविदाकार द्वारा अनुरक्षण का कार्य ठीक से न करने तथा जो औषधि पौधे लगाये गये हैं वे बहुत कम मिले। वहीं उन पौधों के नाम की प्लैट भी नहीं लगी मिली । इस पर उन्होंने संबंधित संविदाकार को उक्त कार्य अवलिम्ब कराये जाने के साथ ही 5 लाख रुपए का अर्थदण्ड़ भी लगा दिया। इसके अतिरिक्त पार्क में स्थित क्यौस्क की स्थिति बहुत खराब पाई गयी।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि फुड प्लॉजा स्थित हॉल को नर्सरी हेतु विकसित किया जाए एवं जन-सामान्य की सुविधा के लिए पार्क में कैफेटेरिया लगाया जाना भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने

दिसंबर में प्रस्तावित Chrysanthemum Show (गुलदावदी शो) की तैयारी करने तथा नोएडा क्षेत्र में स्थित सभी पार्को में ग्रीन वेस्ट के लिए कम्पोस्टपिट बनाने एवं पार्कों से निकलने वाले उद्यानिक कूड़े को कम्पोस्टपिट में ही एकत्रित किए जाने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय