KBC 17: "CA बनो वरना ऑफिस में जगह नहीं"—पिता की इस शर्त ने कुमार मंगलम बिरला को बनाया अरबपति
मुंबई। भारतीय अरबपति उद्योगपति और आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला 29 दिसंबर को अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में नजर आए। शो के नए प्रोमो में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा साझा की और बताया कि किस तरह उनके पिता आदित्य विक्रम बिरला ने उन्हें फैमिली बिजनेस में शामिल होने से पहले कड़ी शर्त रखी थी।
कुमार मंगलम बिरला ने बताया कि उस समय उन्हें सीए करना बेहद मुश्किल लग रहा था और उन्होंने एमबीए करने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनके पिता ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वे सीए नहीं बने तो ऑफिस में उनके लिए कोई काम नहीं होगा। उन्होंने यह भी साझा किया कि इस फैसले को लेकर उन्होंने अपने दादाजी और मां से भी बात की, लेकिन परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें यही सलाह दी कि यह करना ही पड़ेगा, चाहे रोते हुए करें या मुस्कुराते हुए।
शो में उन्होंने यह भी बताया कि पिता के असामयिक निधन के बाद उन्हें बहुत कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। वर्ष 1998 में मात्र 28 साल की उम्र में उन्होंने आदित्य बिरला समूह की कमान संभाली और चौथी पीढ़ी के अध्यक्ष बने।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कुमार मंगलम बिरला की कुल नेटवर्थ 21.8 अरब अमेरिकी डॉलर बताई जाती है। आदित्य बिरला समूह आज खुदरा, पेंट, फैशन, कपड़ा, रियल एस्टेट और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में फैली 500 से अधिक कंपनियों का संचालन करता है। केबीसी के मंच पर उनकी यह कहानी अनुशासन, मेहनत और पारिवारिक मूल्यों की मिसाल बनकर सामने आई।
