शामली में कलयुगी बेटे ने मां को घर से निकाला, फर्जी बैनामे से किया कब्जा, डीएम से मांगा इंसाफ

कांधला कस्बा निवासी बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पति ने लगभग 24 वर्ष पूर्व एक प्लॉट खरीदा था, जिसका संपूर्ण भुगतान भी किया गया था। लेकिन बैनामा कराने से पहले ही पति का देहांत हो गया। महिला के अनुसार वह अपने अन्य दो बेटों के साथ उसी मकान में रह रही थी।
आरोप है कि उसका एक बेटा हासिम, जिस पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं, ने दबंगई दिखाते हुए बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि हासिम ने पूरे मकान पर जबरन कब्जा कर लिया और फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा भी अपने नाम करवा लिया।
जब पीड़िता और उसके अन्य बेटे हिस्सेदारी मांगते हैं तो हासिम उन्हें मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है। सरीकन का कहना है कि वह और उसके पुत्र अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
बुजुर्ग महिला ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपते हुए अपने और अन्य पुत्रों के हिस्से का हक दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला तो वे बड़े आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होंगी।