मुज़फ्फरनगर में महिला सबइंस्पेक्टर का शौर्य, मुठभेड़ के बाद लुटेरे हाथ जोड़कर बोले- "मैडम जी, माफ कर दीजिए"

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में महिला शक्ति की ताकत का अनोखा नजारा गुरुवार सुबह तीतावी थाना क्षेत्र के बघरा इलाके में देखने को मिला। मिशन शक्ति 5.0 के तहत चली संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन महिला सब-इंस्पेक्टर रेनू चौधरी के नेतृत्व में जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। गोली लगने के बाद दोनों बदमाश उनके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।
घायल अवस्था में बदमाशों ने एसआई रेनू के सामने सिर झुकाकर हाथ जोड़े और "मैडम जी, गलती हो गई, माफ कर दीजिए" कहते हुए माफी मांगी। पुलिस ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। मौके से घटना में प्रयुक्त संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला से लूटी गई कुंडल बरामद की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये दोनों क्षेत्र में खौफ का पर्याय थे। दिनदहाड़े लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती देते थे। अब पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की खोजबीन में जुट गई है। सीओ फुगाना रूपाली राव ने बताया, "चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्धों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली लगी। ये वही बदमाश हैं जिन्होंने हाल ही में एक महिला से कुंडल लूटा था। उनके पास से लूटा हुआ माल, हथियार और बाइक बरामद हुई।"
यह घटना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनी हुई है, जहां महिला पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को करारा जवाब दिया। एसएसपी संजय वर्मा ने भी टीम की सराहना की है।