मुज़फ्फरनगर में डिप्टी मैनेजर हत्याकांड, दो और आरोपी गिरफ्तार, एक को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। छपार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय की हत्या के मामले में दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक पुलिस मुठभेड़ के बाद की गई, जिसमें एक आरोपी को गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
19 सितंबर की शाम को थाना जानी क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान अरविंद पांडेय के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दीं।
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
23 सितंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो आरोपी रोहाना से छपार की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छपार-रोहाना मार्ग पर महरायपुर कट के पास चेकिंग शुरू कर दी। जब आरोपियों की मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी शिवम उर्फ शिव मलिक (निवासी मोहम्मदपुर रायसिंह, थाना भोराकलां) के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी वीशू उर्फ विस्तार चौधरी (निवासी मोहम्मदपुर रायसिंह, थाना भोराकलां) को जंगल में घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। इस सफल ऑपरेशन को छपार थानाध्यक्ष मोहित कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक कुमार, पवन कुमार, तपन जयंत, राहुल कुमार और राजकुमार, तथा कांस्टेबल सुमित कुमार, कैलाश कुमार और सोहनवीर ने अंजाम दिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !