आजम खान की जेल से रिहाई, मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी का जोरदार जश्न, लगाए जिंदाबाद के नारे

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की 23 महीने की कैद के बाद सितापुर जेल से रिहाई पर पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। मुजफ्फरनगर में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट और विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया गया। सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और "सपा नेता आजम खान जिंदाबाद" व "समाजवादी पार्टी जिंदाबाद" के नारों से समां बांध दिया।
जश्न में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में सपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा नेता मौलाना मौहम्मद नजर, सरदार देवेंद्र सिंह खालसा, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, धर्मेंद्र सिंह नीटू, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव फहीम अहमद, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, सपा नेता असद पाशा, इमलाक प्रधान, चौधरी यशपाल सिंह, राजकिशोर शर्मा, सभासद शहजाद चीकू, सुंदर सिंह, हसीब राणा, सलीम राणा, महिला सभा महानगर अध्यक्ष हिमानी सिंह, डॉ. इसरार अल्वी, डॉ. अविनाश कपिल, सलमान त्यागी, तरुन सौदे एडवोकेट शादाब राणा, फैसल राणा, फिरोज अख्तर पप्पू, राशिद जैदी, मोहम्मद मेंहदी, जोगेंद्र सैनी, डॉ. नूर हसन सलमानी, हारून खान, संजीव मास्टर, परमिंदर ठेकेदार, पवन पाल, सलीम अंसारी, अनुज गुर्जर, फैज खान, योगेंद्र बालियान, रामपाल सिंह पाल, जुनेद आलम, सलमू मलिक, डॉ. सुल्तान राव, सभासद अहसान, बाबर कुरैशी, आसिम कुरैशी, शहजाद प्रधान, राजा फरीदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
सपा नेताओं के बयान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कोर्ट ने जमानत देकर राहत दी है। कई फर्जी मुकदमे लगाए गए थे। सपा उनके साथ खड़ी है। उम्मीद है कि आगे कोई फर्जी केस न लगे।" शिवपाल सिंह यादव ने भी कहा कि यह न्याय की जीत है और पार्टी आजम खान परिवार के साथ कानूनी लड़ाई लड़गी।
आजम खान पर कुल 104 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन सभी में जमानत मिल चुकी है। 2023 में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा होने के बाद वे सितापुर जेल में थे। रिहाई के बाद वे अपने पुराने अंदाज में काला चश्मा, काली सदरी और सफेद कुर्ते में नजर आ