मेरठ में पुलिस मुठभेड़: शातिर चोर के पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद

मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र में देर रात पुलिस और स्वॉट टीम देहात की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक शातिर चोर मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान चोर ने न सिर्फ रुकने से इनकार किया, बल्कि पुलिस पर जानलेवा फायरिंग भी की।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल होने पर उसे तुरंत कस्टडी में ले लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम उलखपुर, थाना इंचौली, जनपद मेरठ (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था और लंबे समय से फरार था। अब उसे चिकित्सकीय उपचार के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।