रामपुर। रामपुर से एक अहम राजनीतिक अपडेट सामने आया है जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान ने मीडिया के सामने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है। जेल से छूटकर आज़म खान ने कहा, “वो बड़े नेता हैं, मैं छोटा नेता हूँ।” यह बयान राजनीति में हलचल मचा गया है।
कल ही जेल से रिहाई मिलने के बाद आज़म खान ने अपने पांच साल की जेल अवधि का जिक्र किया और बताया कि इस समय ने उनका जीवन पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि सूबे की राजनीति में उनकी जगह बनी रहेगी और वह अपने रंग में वापस लौट आए हैं।
उन पर चल रहे कोर्ट के मामलों में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने का भरोसा जताया। साथ ही, बहन मायावती की पार्टी बसपा में शामिल होने की चर्चाओं को उन्होंने पूरी तरह अफवाह करार दिया और कहा कि वह चरित्रवान आदमी हैं जो अपने सिद्धांतों का सम्मान करते हैं।
राजनीतिक गलियारों में आज़म खान की इस वापसी और उनके द्वारा दिए गए बयानों को काफी अहम माना जा रहा है, खासकर जब सपा के अंदर छिड़ी खींचतान की चर्चा गर्म है।