सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़, शातिर गौकश परवेज उर्फ बिल्ला घायल, अवैध असलाह बरामद

सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह, गौकशी के उपकरण समेत एक बाईक बरामद कर उसको अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि एक बदमाश घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाश पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य बदमाश घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार कांबिंग की जा रही है।
घायल बदमाश की पहचान परवेज उर्फ बिल्ला पुत्र भूरा निवासी पाज रायपुर थाना बेहट के रुप में हुई। घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण व एक बाईक बरामद की है। घायल बदमाश के विरुद्ध थाना बेहट पर गौकशी, गैंगस्टर आदि के करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।