मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मल्हूपुरा मोहल्ले में नशीली दवाइयों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। मोहल्ले के एक घर के अंदर इस खेप को स्टोर किया गया था, जिसमें एक्सपायरी डेट वाली दवाइयां भी शामिल हैं। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की सूचना पर यह संयुक्त कार्यवाही की गई। बरामद दवाइयों की जांच जारी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि ये नारकोटिक्स विभाग के दायरे में आती हैं या नहीं। घर मालिक स्वामी ने अपना मेडिकल स्टोर काफी समय पहले बंद कर दिया था। जांच का मुख्य विषय यह है कि उनके पास ऐसी दवाइयां रखने का वैध अधिकार था या नहीं।
कार्रवाई के दौरान फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में नकली और नशीली दवाओं के कारोबार की जड़ें गहरी होने की जानकारी पहले भी सामने आ चुकी है, जहां नकली दवाओं की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी। इस घटना ने एक बार फिर अवैध दवा व्यापार पर प्रशासन की सतर्कता को उजागर किया है।