मुजफ्फरनगर में अफसार हत्याकांड में मुख्य आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी कब होगी? पुलिस का अलर्ट

मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के फिरदौस नगर दक्षिणी खालापार में 24 वर्षीय युवक अफसार पुत्र जुल्फिकार की चाकू मारकर निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सभासद अन्नू कुरैशी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना के एक हफ्ते बाद भी अन्नू की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि अन्नू कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
घटना 16 सितंबर की रात की है, जब सपा नेता अन्नू कुरैशी के भतीजों आवेज (पुत्र अनवार) और तालिब उर्फ साहिल (पुत्र इमदाद) बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे थे। अफसार ने इसका विरोध किया, तो गुस्साए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अन्नू कुरैशी भी मौके पर मौजूद था और उसने भतीजों के साथ मिलकर अफसार पर चाकू से कई वार किए। घायल अफसार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अन्नू कुरैशी ने पहले भी इलाके में दबंगई दिखाई है। वे वार्ड 48 से सपा के सभासद पति हैं और राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग कर अपराधों को अंजाम देते रहे हैं। परिवार ने योगी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। दो दिन बाद खालापार पुलिस ने आरोपी आवेज और तालिब उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अन्नू कुरैशी फरार है। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस अलर्ट, जल्द गिरफ्तारी का दावा
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा, "अन्नू कुरैशी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। कई टीमें लगातार प्रयासरत हैं। उसकी तलाश में सर्विलांस और मुखबिरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।" पुलिस ने इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी है ताकि तनाव न फैले। मृतक परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अन्नू की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।