मुज़फ्फरनगर में मुआवज़े की मांग पर भाकियू का प्रदर्शन, बाइक एजेंसी के खिलाफ रामपुर तिराहे पर दिया धरना

मुजफ्फरनगर। किसानों के प्रमुख संगठन भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रामपुर तिराहे पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन एक बाइक एजेंसी के खिलाफ किया गया, जिस पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए कर्मचारी को अब तक मुआवज़ा न देने का आरोप है।
एजेंसी मालिक पर वादाखिलाफी का आरोप
रामपुर तिराहे पर स्थित बाला जी बाइक एजेंसी के खिलाफ यह धरना भाकियू युवा जिलाध्यक्ष नरेश पुंडीर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एजेंसी पर कार्यरत एक कर्मचारी कुछ दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद एजेंसी मालिक ने पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया था। हालांकि, कई दिन बीत जाने के बावजूद मालिक ने न तो मुआवज़े का भुगतान किया है और न ही घायल कर्मचारी के परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित कर्मचारी को शीघ्र न्याय और उचित मुआवज़ा नहीं मिला, तो संगठन आंदोलन को और तेज़ करेगा। धरने में शामिल नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि "किसान और मजदूर के हक़ पर कोई चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
युवा जिलाध्यक्ष नरेश पुंडीर ने कहा कि संगठन पीड़ित के हक की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगा और जरूरत पड़ने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की रणनीति भी अपनाई जाएगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एजेंसी मालिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के कारण मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
धरने में युवा जिला उपाध्यक्ष समद चौधरी, दुष्यंत सहरावत, मनोज चौधरी, बबलू प्रधान, मदन ठाकुर, अंकित मलिक, खुशनसीब त्यागी सहित बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !