मुजफ्फरनगर में यूके से पार्सल के नाम पर युवती से ठगे 61 हजार: साइबर ठगी का शिकार रीना ने लगाई पैसे वापसी की गुहार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र की रहने वाली युवती रीना साइबर ठगों के जाल में फंस गईं। ठगों ने यूके से उनके नाम पर पार्सल भेजने का झांसा देकर कुल 61,000 रुपये की ठगी की। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विकास के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पैसे वापसी की गुहार लगाई।
शिकायत के बावजूद सन्नाटा
रीना ने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, थाना नई मंडी में भी एफआईआर दर्ज कराई गई। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद भी कोई जांच या आरोपी की तलाश में प्रगति नहीं हुई। निराश रीना ने भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास से संपर्क किया, जो पीड़ितों के अधिकारों के लिए सक्रिय रहते हैं। सोमवार को दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रीना ने विस्तार से ठगी का विवरण बताया और पैसे वापसी की मांग की। विकास ने कहा, "साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस की सुस्ती से पीड़ित परेशान हो रहे हैं। हम एसएसपी से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।"