मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की पुत्रवधू ने गंग नहर में लगाई छलांग,बचाव दल द्वारा तलाश जारी, परिवार में कोहराम

मुजफ्फरनगर। भोपा थानाक्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर झाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रहमतपुर गांव के पूर्व प्रधान संतरपाल की 35 वर्षीय पुत्रवधू मोनिका ने गंग नहर में छलांग लगा दी। घटना के बाद से पूरे गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पीएसी की बचाव टीम मोटर बोट की मदद से नहर में महिला की तलाश कर रही है।
सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और मोनिका की तलाश शुरू कर दी। पहले दो गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीएसी बचाव दल को बुलाया गया जो अब भी तलाश में जुटा है।
घटना के बाद मोनिका के पति बालेंद्र, ससुर संतरपाल (पूर्व प्रधान), सास सुशीला, और उनके बच्चों जिया, पारुल व आरव का रो-रोकर बुरा हाल है। मोनिका के परिजनों, जिसमें उनके पिता सुक्के, माता राकेश और भाई मोहित शामिल हैं, ने ससुराल पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए हंगामा किया।
मोनिका की शादी लगभग 15 साल पहले बालेंद्र उर्फ कन्हैया से हुई थी, जो गांव में एक प्रसिद्ध हलवाई की दुकान चलाते हैं। परिजनों ने बताया कि मोनिका लंबे समय से बीमार थीं और इसी वजह से दवाई लेने के लिए मुजफ्फरनगर जाती थीं। उनके इस घातक कदम से हर कोई हैरान है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !