मुज़फ्फरनगर में मिशन शक्ति की पहल: 11 टूटते रिश्तों को जोड़कर दिया नई शुरुआत का गुलाब

काउंसलिंग से बदला जीवन
परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलरों प्रीति चौधरी, अशोक बाटला, प्रसन्न कुमार और गजाला यासमीन ने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की बात सुनी और आपसी समझौता कराया। इसके परिणामस्वरूप, 11 दंपतियों ने गुलाब भेंटकर अपने वैवाहिक जीवन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाने का संकल्प लिया। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में आयोजित एक समारोह में एसएसपी और एसपी ने दंपतियों को शुभकामनाएं दीं और काउंसलर टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
काउंसलरों की भूमिका अहम
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सभी मामलों में पारिवारिक विवाद थे। काउंसलरों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर बीच का रास्ता निकाला और समझौता कराया। आज 11 दंपतियों ने गुलाब के फूलों का आदान-प्रदान कर अपने रिश्तों को नई शुरुआत दी। हम चाहते हैं कि ये रिश्ते गुलाब की तरह चमकें और खुशबू फैलाएं।" उन्होंने काउंसलरों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि उनकी मेहनत और संवेदनशीलता के कारण यह संभव हो सका।
मिशन शक्ति का प्रभाव
मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिवार परामर्श केंद्र न केवल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि टूटते रिश्तों को जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस पहल ने एक बार फिर साबित किया कि काउंसलिंग और संवाद के जरिए पारिवारिक समस्याओं का समाधान संभव है।