मेरठ में दंपती अपने दो बच्चों समेत लापता, ससुरालियों पर शक, अनहोनी की आशंका

मेरठ। थाना मुंडाली क्षेत्र के गांव आड़ में रहने वाला ओमवीर अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों सहित अचानक लापता हो गया है, जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। लापता बच्चों में पुत्र लविश (7) और पुत्री जाह्नवी (5) शामिल हैं।
परिजनों के अनुसार, ओमवीर गांव आड़ में परचून की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले उसने अपनी पत्नी के नाम खरखौदा में एक प्लॉट 12 लाख रुपये में बेचा था। इसके बाद 16 सितंबर को वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर ससुराल ग्राम इंचौली जाने के लिए निकला था। लेकिन उसी दिन दोपहर करीब दो बजे के बाद से पूरा परिवार लापता हो गया।
फोन बंद, सुराग नदारद
पीड़ित परिजन किरणपाल उर्फ कलवा ने बताया कि उन्होंने आसपास के सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। परिवार के सभी मोबाइल फोन भी बंद हैं, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने आशंका जताई है कि प्लॉट की बिक्री से जुड़े पैसे या पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल पक्ष की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल परिजन बेसब्री से पुलिस कार्रवाई और किसी सुराग का इंतजार कर रहे हैं।