भीलवाड़ा जंगल में लावारिस मिला 15 दिन का नवजात, होंठ गोंद और मुंह में पत्थर से बंद

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया थाना क्षेत्र में एक 15 दिन का नवजात शिशु लावारिस हालत में जंगल में मिला। बच्चे के होंठ गोंद से बंद थे और मुंह में पत्थर रखा गया था। ऐसा अनुमान है कि पत्थर इसलिए रखा गया था ताकि बच्चा रो न सके और उसकी आवाज बाहर न आए।
ग्रामीणों की सतर्कता ने बचाई जान
सीता कुंड मंदिर के पास सड़क से सटा जंगल
पुलिस के अनुसार, नवजात बच्ची सीता कुंड मंदिर के सामने सड़क से सटे जंगल में मिली। इलाके में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और सदमे का माहौल है।
पुलिस जांच और माता-पिता की तलाश
पुलिस ने बताया कि वे बच्चे के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए आस-पास के अस्पतालों से हाल ही में हुई डिलीवरी की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। साथ ही, आसपास के गांवों में लोगों से पूछताछ कर संभावित माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।
बचाव और भविष्य की सुरक्षा
हालांकि बच्चे को मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की सतर्कता ने उसे बचा लिया। यह घटना बच्चों और नवजातों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने का उदाहरण बन सकती है।