मेरठ में तंत्र क्रिया के नाम पर निगमकर्मी से 20 लाख की ठगी, आरोपियों पर जान से मारने की धमकी का आरोप

मेरठ। शहर में एक बार फिर आस्था के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी से दो कथित तांत्रिकों ने तंत्र क्रिया के बहाने 20 लाख रुपये और सोने के आभूषण ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नकारात्मक ऊर्जा और समाधान का झांसा
पीड़ित बंटी के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया कि उनके घर में नकारात्मक ऊर्जा है और इसका समाधान केवल तंत्र क्रिया से संभव है। शुरुआत में आरोपियों ने पांच लाख रुपये की मांग की, जो पीड़ित ने दे दिए।
इसके बाद अलग-अलग बहानों से आरोपियों ने कुल मिलाकर 20 लाख रुपये व सोने के आभूषण हड़प लिए। लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ और पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।