Amroha News: बिजनौर जिले के चांदपुर में नूरपुर-बिजनौर मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खासपुरा गांव के पास कंटेनर और मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान और यात्रा का उद्देश्य
मृतक की पहचान सहारनपुर के हबीब कालोनी निवासी ऐजाज़ खान के रूप में हुई है। वह फर्नीचर की लकड़ियां लेकर सहारनपुर से मुरादाबाद जा रहा था। हादसे में मैजिक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे का रूट और समय
पुलिस के अनुसार हादसे के समय कंटेनर नूरपुर की तरफ से आ रहा था, जबकि मैजिक बिजनौर की ओर से चल रही थी। दोनों वाहन आमने-सामने आकर टकरा गए, जिससे चालक की मौत हो गई।
“शव को बिजनौर मॉर्च्युरी भेजा, हादसे की जांच जारी”
पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर मॉर्च्युरी भेज दिया है। थाना प्रभारी हल्दौर ने चालक की मौत की पुष्टि की। पुलिस हादसे के कारणों की पूरी जांच कर रही है और सड़क सुरक्षा के लिए संभावित कदम उठाए जाने की तैयारी में है।