मुरादाबाद क्राइम: प्रेम में अंधी स्वाति ने प्रेमी संग रची पूरी परिवार खत्म करने की खौफनाक साजिश

Moradabad Crime: मुरादाबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वाति नामक युवती ने अपने प्रेमी मनोज के जरिए बेगुनाह पेंटर योगेश की हत्या करवा दी। पुलिस जांच में सामने आया कि स्वाति अपने पूरे परिवार को खत्म कराने की तैयारी में थी। उसने खाना में नींद की गोलियां मिलाकर परिवार को सुलाने और फिर प्रेमी से मिलने का खौफनाक प्लान बनाया।
हत्या का प्लान
परिवार को खत्म करने की साजिश
स्वाति की योजना इसके बाद भी आगे की थी। वह चाहती थी कि उसके पिता और भाई जेल जाएं। अगर ऐसा न होता, तो वह परिवार को दोबारा खत्म करने का प्रयास करती। पुलिस पूछताछ में स्वाति और मनोज ने इस खौफनाक साजिश को स्वीकार किया। उन्होंने हत्या के बाद योगेश के मोबाइल से पुलिस को कॉल कर अपने पिता और भाई को फंसाने का प्रयास भी किया।
आरोपी की गिरफ्तारी और मुठभेड़
रविवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत को गिरफ्तार किया। इस दौरान मनोज के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने स्वाति को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।
साजिश की तकनीकी योजना
जांच में पता चला कि स्वाति ने हत्या के बाद योगेश के मोबाइल का इस्तेमाल करके कॉल डिटेल्स को बदल दिया, ताकि उसके भाई और पिता पर शक जाए। यह योजना इतनी परिष्कृत थी कि पुलिस के अफसर भी हैरान रह गए।
मनोज और मंजीत की भूमिका
मनोज और मंजीत ने योगेश को पहले रोककर शराब पिलाई और फिर बाइक पर बैठाकर कब्रिस्तान ले गए। मनोज ने उसे दबाया और मंजीत ने ईंट से सिर पर हमला किया। इसके बाद मनोज ने भी योगेश को पीट-पीटकर मार डाला।
परिवार और पुलिस का खौफनाक सच
योगेश के भाई उमेश ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में स्पष्ट हुआ कि गौरव और कपिल शामिल नहीं थे, बल्कि स्वाति ही मुख्य आरोपी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर पूरे परिवार और समुदाय को झकझोर दिया।