सीतापुर में हेडमास्टर ने BSA की ऑफिस में बेल्ट से कर दी पिटाई, हंगामे से दफ्तर में मचीअफरातफरी

सीतापुर, उत्तर प्रदेश — सीतापुर जिले में शिक्षा विभाग का दफ्तर आज अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया, जब एक हेडमास्टर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पर बेल्ट से हमला कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना तब हुई जब महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा एक मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह के कार्यालय पहुंचे थे।
इस अचानक हमले से पूरे दफ्तर में अफरातफरी मच गई। बीएसए को बचाने के लिए कर्मचारी दौड़े और बीच-बचाव में कूद पड़े। इस दौरान हेडमास्टर ने बीएसए को बचाने आए एक लिपिक से भी मारपीट की और कुछ सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है और लोग हैरान हैं कि शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने दफ्तर में इस तरह की हरकत कैसे की।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !