सहारनपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने वाले महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी और प्रेमी पहले ही जेल भेजे जा चुके

सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वांछित एक महिला अभियुक्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 6 सितम्बर को वादी ओमपाल पुत्र कबाड़ी निवासी ग्राम कपूरी गोविन्दपुर थाना देवबन्द की तहरीर पर आरोपियों बेबी पुत्री सेन्धू, शुभम पुत्र अरविन्द, मोधू पुत्र बीरबल व सोनिया पत्नी मोधू के द्वारा मिलकर षडयंत्र रचकर वादी के भाई सोनू उर्फ सोनी पुत्र कबाड़ी की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
कुमार ने बताया कि विवेचना में आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सेन्धू पुत्र बीरबल निवासी ग्राम कोलकी कलां का नाम प्रकाश मे आया था। आज उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमें में वांछित तीन आरोपियों सुरेन्द्र, प्रमोद व श्रीमति सोनिया पत्नी प्रमोद उर्फ मोधू समस्त निवासीगण ग्राम कोलकी कला थाना गागलहेड़ी को ग्राम कोलकी कलां से गिरफ्तार कर लिया। कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही जेल भेज चुका है।