मुजफ्फरनगर में BJP नेत्री के पुत्र ने क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर को दी धमकी: दबंग का वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी चर्चित दबंग नितिन बिडला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्याजूपुरा स्थित एक क्लीनिक में घुसकर नितिन ने डॉक्टर को सरेआम धमकी दी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। स्वघोषित बाल्मीकि नेत्री कुल्लनदेवी का बेटा नितिन पहले भी जेल जा चुका है और उसके हथियारों के साथ वीडियो व फोटो पहले भी वायरल हो चुके हैं। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद दबंगों का दुस्साहस जारी है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
क्लिनिक में दबंगई का तांडव
वीडियो में नितिन अपने साथियों के साथ क्लीनिक में घुसता नजर आ रहा है, जहां वह डॉक्टर को बाहर निकालकर नेस्तनाबूद करने की धमकी देता है। दबंगई दिखाते हुए नितिन ने डॉक्टर को गाली-गलौज कर धमकाया और क्लीनिक के बाहर ले जाने की कोशिश की। यह घटना न्याजूपुरा क्लिनिक की है, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुराने विवादों का इतिहास
नितिन बिडला, जो सपा से जुड़े होने का दावा करता है, पहले भी पुलिस की गोलीबारी में घायल हो चुका है। उसके खिलाफ हथियार रखने और दबंगई के कई मामले दर्ज हैं। कुल्लनदेवी, जो खुद को बाल्मीकि समाज की नेत्री बताती हैं, के बेटे के इस कृत्य ने एक बार फिर राजनीतिक दबंगों की मनमानी को उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।