बदमाशों का काल बन रही महिला पुलिस: मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में दो अंतरराज्यीय लुटेरे किए गिरफ्तार

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि चरथावल एसओजी टीम और महिला पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में बदमाशों के मूवमेंट की मुखबिर सूचना मिली थी। इसके आधार पर महिला पुलिस और चरथावल एसओजी की संयुक्त टीम ने जगह-जगह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा करने पर बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिससे दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में लाखन उर्फ लक्खा और अंकुर के नाम के दोनों बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लूट की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद
मौके से पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक लूट की मोटरसाइकिल बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुछ दिन पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ लूट की घटना इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दी थी। दोनों शातिर लुटेरों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी व डकैती के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
महिला पुलिस की बहादुरी की मिसाल
यह घटना मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस की बढ़ती सक्रियता का एक और उदाहरण है। गाजियाबाद में हाल ही में महिला टीम ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया था, जबकि बागपत में भी इसी तरह की बहादुरी दिखाई गई। एसएसपी ने महिला पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।