मुजफ्फरनगर में शोले फिल्म के वीरू जैसा प्रेमी, बसंती की शादी से नाराज होकर बिजली के टावर पर चढ़ा

घटना की सूचना मिलते ही टावर के नीचे अर्जुन के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अर्जुन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार, पुलिस को अर्जुन की प्रेमिका को मौके पर बुलाना पड़ा। प्रेमिका के समझाने के बाद ही अर्जुन टावर से नीचे उतरा।
प्रेमिका की शादी से नाराज था अर्जुन
जानकारी के अनुसार, अर्जुन नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका गांव की एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अर्जुन का दावा है कि उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज भी की है। हाल ही में युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी अन्य युवक से तय कर दिया, जिसकी बारात 6 अक्टूबर को आने वाली है। इस बात से आहत होकर अर्जुन ने यह खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 22 सितंबर की शाम को छपार थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव में अर्जुन नाम का युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया था। उसने मांग की थी कि उसकी शादी उसकी प्रेमिका से कराई जाए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और प्रभारी मौके पर पहुंचे। अर्जुन को समझाने की कोशिश की गई और उसकी प्रेमिका को भी मौके पर बुलाया गया। लंबे प्रयासों के बाद अर्जुन को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद उसका मेडिकल करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
दोनों परिवारों में चल रही बातचीत
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझाने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि अर्जुन और उसकी प्रेमिका के परिवार अब आपस में बातचीत कर रहे हैं ताकि इस मामले का कोई समाधान निकाला जा सके। अर्जुन का कहना है कि उसने प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की है, जबकि प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से स्थिति जटिल हो गई है।
क्या अर्जुन को मिलेगी उसकी बसंती?
यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीणों और परिजनों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या अर्जुन का यह शोले स्टाइल का प्रेम उसे उसकी बसंती से मिला पाएगा, या यह कहानी अधूरी रह जाएगी।