मुजफ्फरनगर में नवोदय विद्यालय से लापता छात्र का अब तक नहीं मिला सुराग, परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, बोले- बरामदगी तक नहीं हटेंगे

परिजनों के अनुसार, रविवार को आर्यन का पड़ोसी गांव नूनाखेड़ी के सहपाठी आकाश से स्कूल में झगड़ा हुआ। आकाश ने आर्यन को बुरी तरह पीटा, जिसकी घटना स्कूल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों को बुलाकर डांटा, जिसके बाद डर से आर्यन हॉस्टल से चुपके से निकल गया। शाम 6 बजे स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचित किया। परिवार और रिश्तेदारों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन आर्यन का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने स्कूल पर देरी से सूचना देने और अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का भी आरोप लगाया।
ग्रामीणों का आक्रोश
लापता आर्यन की बरामदगी के लिए सोमवार को अलीपुर कलां के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। धरने की सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक आर्यन सकुशल नहीं मिलता, धरना खत्म नहीं होगा। आर्यन की मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का बयान और कार्रवाई
एसपी देहात आदित्य बंसल ने मीडिया को बताया कि 22 सितंबर को थाना तितावी पर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, "कक्षा 9 का छात्र आर्यन लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी फुगाना, एसओजी, थाना पुलिस और सर्विस लांस की टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जल्द ही आर्यन को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।"
स्कूल प्रशासन पर सवाल
परिजनों का कहना है कि प्रिंसिपल की डांट और स्कूल की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। उन्होंने स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन ने दावा किया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सहयोग कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा स्कूल की देरी और सुरक्षा खामियों पर केंद्रित है।