मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग का क्लर्क ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
.jpg)
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षक से मांगी थी चयन वेतनमान लगाने की घूस
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक देवीदीन को उसके कार्यालय में ही ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने समेत अन्य विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया गया।
रिश्वत की यह रकम एक शिक्षक का चयन वेतनमान (Selection Pay Scale) लगाने की एवज में माँगी गई थी। शिकायतकर्ता शिक्षक सर्वराज सिंह, जो ठाकुरद्वारा ब्लॉक क्षेत्र के भायपुर गाँव स्थित जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक हैं, ने आरोप लगाया कि क्लर्क देवीदीन का "बिना घूस कोई काम नहीं होता" वाला सूत्र जगजाहिर है।
दो महीने से रोकी थी फाइल
सर्वराज सिंह ने बताया कि उन्होंने चयन वेतनमान लगाने के लिए फाइल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अनुमोदन कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमा करा दी थी। पटल बाबू देवीदीन पिछले दो महीने से फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे थे। जब उन्होंने संपर्क साधा, तो देवीदीन ने स्पष्ट रूप से घूस की मांग कर दी।
इसके बाद शिक्षक सर्वराज सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को केमिकल लगे ₹5000 के नोट जैसे ही क्लर्क देवीदीन को दिए गए, घात लगाए बैठी ACB टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी क्लर्क फिलहाल सिविल लाइंस थाने की हवालात में है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !