मुजफ्फरनगर टोल कांड में बड़ी कार्रवाई, छपार थाना प्रभारी लाइन हाज़िर, कई थानों में प्रभारी बदले

मुजफ्फरनगर। टोल कांड मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए छपार थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह को लाइन हाज़िर कर दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा की गई इस कार्रवाई को अनुशासनात्मक व्यवस्था मजबूत करने और पुलिस की साख बचाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
जिले में कई थानों में फेरबदल:
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शनिवार देर रात कई थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए। इस लिस्ट में थाना भोपा, फुगाना, AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट), और कचहरी सुरक्षा जैसे अहम पद शामिल हैं।
प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:
-
गजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना छपार — लाइन हाज़िर किए गए
-
मोहित कुमार, एसएसआई थाना तितावी — अब प्रभारी निरीक्षक थाना छपार
-
विकास कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना फुगाना — अब प्रभारी निरीक्षक AHTU
-
ओमप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा — अब प्रभारी निरीक्षक थाना फुगाना
-
सर्वेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक AHTU — अब प्रभारी कचहरी सुरक्षा
-
मुनीश कुमार, प्रभारी कचहरी सुरक्षा — अब प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा
-
7 उपनिरीक्षक (SI) — जिले के विभिन्न थानों में इधर-उधर किए गए हैं और उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की हत्या के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का भारी दबाव था। इसे देखते हुए एसएसपी ने यह बदलाव किया। जिलेभर में इस कार्रवाई से हलचल और खलबली मच गई है।