मेरठ में पुलिस पर पथराव, मुख्य आरोपी अभिनव मोतला समेत 22 लोग जेल भेजे गए

मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में रविवार को गुर्जर पंचायत को लेकर पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिनव मोतला समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पथराव में सब-इंस्पेक्टर विकास निषाद और हेड कांस्टेबल सोनू घायल हो गए थे, जिनका उपचार कराया गया है।
मूल रूप से दादरी निवासी और वर्तमान में दिल्ली के बुराड़ी में रह रहे अभिनव मोतला ने कपसाड़ गांव में सम्राट मिहिर भोज स्वागत बोर्ड पर 'क्षत्रिय' शब्द जोड़ने के विरोध में गुर्जर स्वाभिमान पंचायत का आह्वान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया और संपर्क के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को दादरी पहुंचने की अपील की थी।
हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने इस पंचायत को समर्थन नहीं दिया। रविवार को जब अभिनव अपने समर्थकों के साथ दादरी पहुंचा, पुलिस ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया।
मौके पर राष्ट्रीय वीर गुर्जर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र भाटी भी पहुंच गए और समर्थकों के साथ धरना शुरू कर दिया। तभी मंडौरा मार्ग से कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
पुलिस ने रविवार रात 27 लोगों को हिरासत में लिया। देर रात अतुल प्रधान सर्किट हाउस पहुंचे और धरना दिया। इसके बाद 5 युवकों को छोड़ दिया गया, जबकि 22 अन्य को जेल भेज दिया गया है।