इंदौर में दिनदहाड़े हमला: बाइक सवार शूटरों ने प्रॉपर्टी ब्रोकर पर दागी गोलियां, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशतtle

Indore News: इंदौर शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सन सिटी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर को फिल्मी अंदाज में गोलियों से छलनी कर दिया। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
मनोज नागर को बनाया गया निशाना
दो बाइक पर आए थे हेलमेटधारी शूटर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शूटर दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर आए थे। सभी ने हेलमेट पहन रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके। उन्होंने अचानक मनोज की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में मनोज को दो गोलियां लगीं।
गंभीर हालत में बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल ब्रोकर को बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार देखरेख कर रही है। पुलिस भी अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से विस्तृत बयान नहीं लिया जा सका।
पुलिस ने शुरू की जांच
इंदौर पुलिस ने वारदात के बाद इलाके को घेराबंदी कर लिया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शूटरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में इस घटना को प्रॉपर्टी विवाद और पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।