कोटा में तेज रफ्तार स्टंट बना हादसे का कारण, पुलिस ने जब्त की एसयूवी- Rajasthan Viral Video

Rajasthan Viral Video: राजस्थान के कोटा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बेंचमार्क इलाके में कुछ युवकों ने एसयूवी गाड़ी से खतरनाक स्टंट किया। वीडियो में युवक खुले मैदान में तेज रफ्तार गाड़ी को गोल-गोल घुमाते और ड्रिफ्टिंग जैसे स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
असंतुलित होकर पलटी गाड़ी, युवकों की जान बची
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में आई
घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। कुन्हाड़ी थाना सीआइ अरविंद भारद्वाज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हाल ही का मामला है और यह बेंचमार्क इलाके का है, जहां बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं।
पुलिस ने जब्त की गाड़ी, युवकों की पहचान जारी
पुलिस ने स्टंट करने में इस्तेमाल की गई एसयूवी को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गाड़ी एक युवक के दोस्त की थी। फिलहाल पुलिस वाहन मालिक और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।