बहन साबिया के बाद अब सूत्रधार खालिद गिरफ्तार: उत्तराखंड पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड की तलाश तेज

Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर भेजे जाने के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने इस मामले के सूत्रधार खालिद को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। दो दिन से उसकी तलाश जारी थी। हिरासत में लेने के बाद पुलिस उसे देर रात देहरादून लेकर पहुंची।
पेपर लीक नहीं, नकल कराने की साजिश
पुलिस की जांच के दो एंगल
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अब पुलिस की जांच दो बिंदुओं पर केंद्रित है। पहला—खालिद को पास कराने की इस साजिश में और कौन-कौन शामिल रहा, जिसकी कड़ियां पुलिस को लगभग मिल चुकी हैं। दूसरा—प्रश्न पत्र सेंटर से बाहर किस तरह भेजा गया और उसके जवाब कैसे मंगवाए गए। इन तथ्यों से आयोग भविष्य में परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर सकेगा।
अब तक की जांच में सामने आए नाम
पुलिस विवेचना में अब तक किसी बड़े गैंग या संगठित गिरोह की संलिप्तता सामने नहीं आई है। इस साजिश में खालिद, उसकी बहन साबिया, हीना और टिहरी की सहायक प्रोफेसर सुमन की भूमिका सामने आ चुकी है। इसके अलावा एक अज्ञात व्यक्ति भी इसमें शामिल रहा है, जिसकी तलाश अभी जारी है।
बहन साबिया न्यायिक हिरासत में
जांच की निगरानी कर रहीं एसआईटी की विवेचना अधिकारी एसपी (देहात) जया बलोनी ने बताया कि आरोपी साबिया को पूरी जानकारी थी कि उसका भाई खालिद बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा था। इसके बावजूद उसने प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट सहायक प्रोफेसर सुमन को भेजे और उनसे उत्तर भी हासिल किए। इसी आधार पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
खालिद पर रिमांड की तैयारी
पुलिस ने खालिद को देहरादून लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसआईटी का मानना है कि उससे और अहम खुलासे हो सकते हैं। जरूरत पड़ने पर बुधवार को खालिद को कस्टडी रिमांड पर लिया जा सकता है। वहीं, साबिया को प्रश्न पत्र भेजने वाले व्यक्ति की तलाश भी जारी है।