खतौली में दिनदहाड़े बंद मकान से लाखों की नकदी व आभूषण चोरी, मोहल्लेवाले आक्रोशित
.jpg)
खतौली। थाना खतौली के ठीक पीछे स्थित मोहल्ला मित्तूलाल, पुरानी तहसील में हौसला बुलंद चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर से लगभग 52 हज़ार रुपये नगद और करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान चोरी करके ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटना से गुस्साए मोहल्लेवाले भाजपा नेता मदन छाबड़ा के नेतृत्व में थाने पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !