मुज़फ्फरनगर में जवाहर नवोदय विद्यालय का लापता छात्र सकुशल बरामद, परिजनों ने किया था धरना-प्रदर्शन

मुज़फ्फरनगर- बघरा के जवाहर नवोदय विद्यालय का नौंवी कक्षा का छात्र आर्यन कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में बीते चार दिनों से लापता था। इस घटना ने परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैला दिया था। बुधवार को तितावी थाना क्षेत्र के लोगों ने छात्र के परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचकर डीएम कार्यालय पर धरना दिया और पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र की सकुशल बरामदगी की मांग की। प्रदर्शनकारी इसके बाद एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने परिजनों और ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सर्विलांस, एसओजी और थाना तितावी पुलिस शामिल थी।
देर रात पुलिस ने जानकारी दी कि छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि “दिनांक 22.09.2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा के प्रधानाध्यापक द्वारा थाना तितावी पुलिस को सूचना दी गई थी कि विद्यालय की कक्षा 09 में पढ़ने वाले दो छात्रों में झगड़ा हुआ था। प्रधानाचार्य ने दोनों को डांटकर वापस भेज दिया था। इसके बाद एक छात्र विद्यालय से कहीं चला गया। प्रकरण में थाना तितावी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। छात्र की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु 03 टीमें गठित की गईं। गठित टीमों द्वारा किए गए अथक प्रयासों से छात्र को आज दिनांक 24.09.2025 को सकुशल बरामद कर लिया गया है।”
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !