मुज़फ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र में हाईवे हादसा, महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत, बस चालक फरार

खतौली। थाना रतनपुरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाईक सवार महिला और स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी और लंबा जाम लग गया।
टक्कर में बाईक सवार अनुज, उसकी पत्नी राधिका, बेटी आराध्या तथा स्कूटी सवार युवक अनुज पुत्र ऋषिपाल और आदित्य पुत्र राजेंद्र निवासी कैडी बाबरी, थाना बाबरी (शामली) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया। इलाज के दौरान अनुज की पत्नी राधिका और स्कूटी सवार दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।
पीड़िता के देवर विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !