मुज़फ्फरनगर न्यूज़: शहीद विवेक देशवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, गांव में शहीद द्वार का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव शाहजुड्डी निवासी शहीद विवेक देशवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव में श्रद्धांजलि सभा और यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर शहीद को नमन किया।
विधायक निधि से बनने वाले शहीद द्वार का शिलान्यास भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, सांसद हरेंद्र मलिक, देशवाल खाप चौधरी शरण वीर सिंह और सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने संयुक्त रूप से किया।
श्रद्धांजलि सभा में सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को शहीद के परिवार का साथ देना चाहिए और वे स्वयं भी इस परिवार की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने भी शहीद की पत्नी और छोटे बच्चों के प्रति सहयोग का आश्वासन दिया। इसी प्रकार देशवाल खाप चौधरी शरण वीर सिंह ने भी संगठन की ओर से हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।
इस मौके पर विधायक पंकज मलिक, विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर यशवीर जी महाराज, सपा नेता सत्येंद्र पाल, अनेश निर्वाल, इकबाल कुरैशी, धर्मपाल सिंह, डॉ. प्रदीप, लोकेंद्र बालियान, कृष्णपाल, सुरेंद्र सिंह, हसीन कुरैशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !