मुजफ्फरनगर: विकास भवन पर आजीविका मिशन कर्मचारियों का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार, कामकाज ठप

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के ब्लॉक मिशन प्रबंधक और अन्य कर्मचारी बुधवार से विकास भवन प्रांगण में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में रविवार को अवकाश, मानदेय में वृद्धि और नियमित नियुक्ति शामिल हैं।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें बीमा, मेडिकल सुविधाएं, यात्रा भत्ता और स्थानांतरण की सुविधा भी दी जाए। साथ ही एनआरएलएम के सभी पदों पर नियमित चयन प्रक्रिया के माध्यम से स्थायी नियुक्ति की मांग की गई है।
कार्य बहिष्कार के कारण जिले में एनआरएलएम के अंतर्गत चल रही योजनाएं और विशेषकर महिला स्वयं-सहायता समूहों से जुड़े कार्य पूरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगामी दिनों में राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
कर्मचारियों का कहना है कि वे ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार की उपेक्षा उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !