जीएसटी में गौमांस को किया गया मुक्त, कांग्रेस ने उठाये सवाल, बीजेपी ने जताया ऐतराज

भोपाल | मध्य प्रदेश में गोवंशीय पशुओं के मांस को लेकर जीएसटी को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि गजट नोटिफिकेशन के तहत गोवंशीय पशुओं के मांस को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। पटवारी ने कहा कि यह फैसला न केवल संवेदनशील धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है बल्कि आम जनता के लिए भी चिंता का विषय है।
वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का बयान राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश है और नोटिफिकेशन में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि सरकार ने गोवंशीय पशुओं के मांस पर कोई विशेष छूट नहीं दी है और यह पूरी तरह से फेक और अफवाह पर आधारित है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मुद्दा आने वाले विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच गरमाई हुई बहस का हिस्सा बन सकता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !