अलवर में जमीन विवाद ने लिया खूनी मोड़: फायरिंग में महिला गंभीर घायल, रजिस्ट्री के बाद भी कब्जे को लेकर टकराव

Rajasthan News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बहतु कला थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में सोमवार को जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक हो गई। इस फायरिंग में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
रजिस्ट्री के बावजूद कब्जे को लेकर टकराव
खेत पर काम कर रहे दंपति पर हुआ हमला
सोमवार को इमरान अपनी पत्नी खतीजा के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान रहीश और उसका भाई साजिद वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और आरोपियों ने गोली चला दी।
गोलीबारी में महिला को लगी चोट
फायरिंग के दौरान चली गोली खतीजा को जा लगी, जिससे उसकी गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, इमरान को भी निशाना बनाया गया, लेकिन वह जमीन पर लेट जाने के कारण बाल-बाल बच गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोली चलने के बाद दोनों पक्षों के लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
घायल खतीजा को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और लोग दहशत में हैं।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर हुए इस झगड़े की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।