मुजफ्फरनगर में नाबालिग किशोरी का तीसरी बार अपहरण: चाचा ने दिया अंजाम, परिजनों ने पुलिस पर भी लगाए लापरवाही के आरोप

तीन बार का अपराध, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपी आकाश बढेड़ी गांव का निवासी है और रिश्ते में चाचा लगता है। 2024 में उसने कक्षा 9 की इस नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया तथा मारपीट भी की। पुलिस ने प्रथम मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। जेल से 8 महीने बाद जमानत पर रिहा होने के बाद आकाश ने किशोरी को स्कूल जाते समय परेशान करना शुरू कर दिया।
दूसरी घटना जमानत के बाद की थी, जब आरोपी ने फिर से किशोरी का अपहरण किया। इस मामले में छपार थाने ने दूसरा मुकदमा दर्ज किया और किशोरी को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी को जेल नहीं भेजा गया। अब तीसरी बार अपहरण होने के बाद 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन न तो किशोरी बरामद हुई है और न ही आरोपी या उसके साथी गौरव को पकड़ा गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
पीड़ित पिता का दर्द: किसान परिवार परेशान
पीड़ित पिता, जो एक किसान हैं, ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराए 15 दिन हो गए, लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है। "जब हम थाने जाते हैं तो कहते हैं कि कार्रवाई चल रही है, लेकिन कुछ होता नहीं। हमारी बेटी लापता है और हम बेबस हो चुके हैं।" परिवार ने आरोपी आकाश और उसके साथी गौरव पर अपहरण का आरोप लगाया है। उन्होंने एसएसपी से तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।