Lakhimpur: CCTV में कैद हुआ शर्मनाक मामला,लाइब्रेरी में छात्रा के साथ फिर छेड़खानी!

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हुई एक शर्मनाक घटना ने सबको हिला दिया है। रामनगर स्थित लाइब्रेरी में छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार सुबह नईबस्ती की लाइब्रेरी में फिर एक युवक ने छात्रा को बुरी नीयत से दबोचने का प्रयास किया।
पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है, जिसमें मनचला लाइब्रेरी के अंदर घुमते हुए साफ दिखाई दे रहा है। घटना के दौरान युवक ने बिना किसी डर के लाइब्रेरी में काफी देर तक टहलना जारी रखा।
लाइब्रेरी संचालक और छात्रा की सतर्कता की वजह से आरोपी को बाहर निकाला गया, लेकिन छात्रा के परिजनों ने तुरंत कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह घटना एक बार फिर उजागर करती है कि हमारे युवाओं की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाना अब बेहद जरूरी है।