मेरठ में नवरात्र पर कूड़े में मिला नवजात बच्ची का भ्रूण, इलाके में सनसनी

मेरठ। नवरात्र जैसे पावन अवसर पर मेरठ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मेघदूत पुलिया के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का भ्रूण पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को किसने और कब वहां फेंका। अपराधी की पहचान होते ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने इस अमानवीय कृत्य को नरसंहार और महिला विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया और दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की।
नवरात्र में मिला यह कलंक
नवरात्र जैसे शुभ समय में जहां कन्या पूजन की परंपरा होती है, वहीं एक नवजात कन्या भ्रूण का यूं कूड़े में मिलना पूरे समाज को जागने और सोचने पर मजबूर करता है।