मुज़फ्फरनगर में वैश्य अग्रवाल महासभा ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती, 500 से अधिक मेधावी बच्चे सम्मानित

मुजफ्फरनगर। वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 का भव्य आयोजन स्थानीय आशीर्वाद बैंक्विट हॉल में उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। समारोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व आरती के साथ हुआ।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वैश्य समाज के योगदान को सराहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष सुनील सिंघल ने की, जबकि संचालन महामंत्री नवनीत कुच्छल और कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ऐतिहासिक रूप से देश की आर्थिक वृद्धि में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। उन्होंने समुदाय की वाणिज्य, व्यवसाय और वित्तीय क्षेत्र में पहचान और उनके परोपकार व सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, सुनील गोयल (एमडी न्यू मैक्स सिटी), संरक्षक विजय गुप्ता, समाजसेवी भीमसेन कंसल और भाजपा नेता गौरव स्वरूप सहित अनेक गणमान्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।
500 से अधिक बच्चों को प्रतिभा सम्मान
जयंती समारोह में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया:
-
चित्रकला प्रतियोगिता: इसमें 185 बच्चों ने भाग लिया।
-
मेहंदी प्रतियोगिता: 99 प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया।
-
बूगी-वूगी डांस प्रतियोगिता: लगभग 35 बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं।
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
महासभा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया। यूपी बोर्ड में 80% से अधिक, तथा सीबीएसई व अन्य बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 235 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 500 से अधिक बच्चों को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।
समारोह का समापन "महाराजा अग्रसेन जी की जय" के गगनभेदी नारों और भोग प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अंत में संयोजक राजीव बंसल ने सभी वैश्य बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !