मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: बाइक फिसलने से बिहार निवासी युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। देर रात शामली रोड पर हुए एक दुखद सड़क हादसे में बिहार के 40 वर्षीय युवक रहीस की मौत हो गई। वह यहाँ रोजी-रोटी कमाने के लिए कपड़े की फेरी लगाता था। हादसे के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने तत्काल लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रहीस, जो निजाम शाह का बेटा था, चरथावल रोड पर एक मदरसे के पास झुग्गी में अपने साथियों के साथ अकेला रहता था। उसकी पत्नी और बच्चे बिहार में ही रहते हैं।
बाइक फिसलने से हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि रहीस की बाइक अचानक फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसका सिर सड़क से टकरा गया। उसके सिर से लगातार खून बह रहा था।
हालांकि, कुछ लोगों और परिजनों का यह भी कहना है कि उसकी मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। परिजनों ने पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !