सवा महीने की छुट्टी के बाद मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल ने संभाला कार्यभार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल ने स्वास्थ्य कारणों से ली गई सवा महीने की छुट्टी के बाद, शारदीय नवरात्र के पहले दिन अपना कार्यभार संभाल लिया है। आज वह अपने कार्यालय में बैठे और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य कारणों से थे अवकाश पर
स्वास्थ्य कारणों के चलते मुख्य सचिव गोयल अवकाश पर चल रहे थे। उनकी अनुपस्थिति के दौरान, उनके पद और विभाग कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को सौंप दिए गए थे।
गौरतलब है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल ने 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वह मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नागरिक उड्डयन, संपदा एवं प्रोटोकॉल विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे।
कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार को
मुख्य सचिव बनने के कुछ दिन बाद ही शशि प्रकाश गोयल से कई प्रमुख विभागों का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया था।
इनमें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC), पिकप के अध्यक्ष, यूपीईआईडीए के सीईओ, उपशा के सीईओ, समन्वय विभाग और यूपीडास्प शामिल थे। इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को सौंपा गया था।
शशि प्रकाश गोयल ने मनोज कुमार सिंह का स्थान लिया था, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !