मेरठ मंडल में 'मिशन शक्ति 5.0' का आगाज़: आयुक्त ने सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश

मेरठ। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने हेतु 22 सितंबर 2025 से शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के संबंध में आज आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण मंडलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त मेरठ मंडल, हृषिकेश भास्कर यशोद ने की, जिसमें डीआईजी कलानिधि नैथानी भी उपस्थित रहे।
तीन माह का लक्ष्य निर्धारित, शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें विभाग
आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विभाग को दी गई जिम्मेदारी से अवगत कराया और सख्त निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग मिशन शक्ति 5.0 के सफल संचालन हेतु सौंपे गए कार्य एवं दायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी विभागों को अगले तीन माह का विस्तृत प्लान बनाने और अपनी सरकारी योजनाओं को इस प्लान के अनुसार क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। सभी विभाग लक्ष्य निर्धारित करते हुए विभागीय स्तर पर कार्यवाही करें और महिलाओं के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें।
वार्ड और पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी महिला चौपालें
अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार करते हुए महिला चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों में महिलाओं को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे:
-
स्वास्थ्य कैंप का आयोजन।
-
विधिक सहायता उपलब्ध कराना।
-
महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता दौड़ का आयोजन।
-
महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देना।
-
सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित करना।
इन चौपालों में बीट महिला पुलिसकर्मी, आशा, आंगनबाड़ी, लेखपाल, प्रधान, सचिव सहित सभी पंचायत स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। आयुक्त ने समस्त मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।
प्रमुख विभागों को सौंपे गए विशिष्ट कार्य एवं दायित्व
आयुक्त ने विभिन्न विभागों को उनकी जिम्मेदारियां विस्तार से बताईं:
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !